TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झरपो मुखिया शिबु प्रसाद सोनी ने आंगनबाड़ी केंद्र -4 पर पढ़ने वाले 32 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। मुखिया ने बच्चों को ठंड में प्रतिदिन स्वेटर पहन कर आंगनबाड़ी आने का बात कहा तथा बच्चों को साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही साथ बच्चों के पोष्टिक आहार पर ध्यान देने की बात कहा और बच्चो के सेविका नीलम राणा से कहा कि आप बच्चो के अभिभावक को सूचित कर देंगे कि ठंढ बहुत है और बच्चे भी छोटे छोटे है बिना स्वेटर पहनाएं आंगनबाड़ी केंद्र नहीं भेजना है इस अवसर पर सेविका नीलम राणा,सहायिका सावित्री देवी,, सुरेंद्र राणा समेत अन्य उपस्थित थे।
TatiJhariya News: आंगनबाड़ी केंद्र 4 झरपो में मुखिया ने 32 बच्चों को स्वेटर वितरित किया

By Live Palamu
41
- Tags
- TatiJhariya News