Friday, January 30, 2026
HomeLatest NewsTatiJhariya News: बेडमक्का स्कुल में शिक्षक अभिभावक की बैठक हुई संपन्न

TatiJhariya News: बेडमक्का स्कुल में शिक्षक अभिभावक की बैठक हुई संपन्न

TatiJhariya News: प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत के रा. म. विद्यालय बेडमक्का में तृतीय पीटीएम बैठक का आयोजन गुरूवार को खैरा पंचायत मुखिया कुमारी माधुरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक सरयु पांडेय की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान सरकार के द्वारा संचालित एमडीएम मेनु के अनुसार भोजन, शत प्रतिशत नामांकन, पोशाक वितरण, विद्यालय किट वितरण, नवोदय विद्यालय में फार्म भरना, निपुण भारत कार्यक्रम, एफएलएन पर चर्चा, मद्यपान निषेध पर चर्चा, खेलकूद, पोक्सो अधिनियम, बाल-विवाह निषेध कानून, सुझाव पेटी, कूड़ेदान की उपयोगिता, आयरन गोली वितरण, कृमि मुक्ति हेतु दस साल में गोली का निर्धारित समय पर बच्चों को देना, एवं रेल प्रोजेक्ट के टाॅपर विद्यार्थी को सम्मानित करने आदि सभी विषयों पर चर्चा की गई.

इस बैठक में पप्पू रविदास, सुरेंद्र रविदास, पिंटु प्रसाद, रीता देवी, राधा देवी, मालती देवी, उषा देवी, कौशल्या देवी, ममता कुमारी, अर्चना कुमारी, संजय कुमार रवि, तालेश्वर प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद यादव समेत अन्य शिक्षक-अभिभावक मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular