- युक्तधारा पोर्टल योजनाओं की गुणवत्ता को करेगा सुनिश्चित, विकास कार्यों में आएगी कुशलता
TatiJhariya News: ग्रामीण विकास विभाग के युक्तधारा पोर्टल की माध्यम से ग्राम पंचायतों की वार्षिक परियोजना तैयार करने की पहल की गई है। इसके तहत टाटीझरिया प्रखंड के टाटीझरिया पंचायत को युक्तधारा पोर्टल पंचायत के रूप में चयनित किया गया है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है की एनआरएम और नाॅन-एनआरएम योजनाओं का डेटा एकत्र करने के लिए रिमोट सेंसिग और जीआईएस तकनीक का उपयोग किया जाए। पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत युक्तधारा पोर्टल पंचायत को नई तकनीक से कार्ययोजना को तैयार करने चुना गया है।
टाटीझरिया पंचायत के मुखिया सुरेश यादव की मेहनत ओर दूरदृष्टि से यह पंचायत नई उंचाईयों को छु रहा है। अब युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से तैयार की गई योजनाओं से पंचायत के विकास कार्यों में और भी पारदर्शिता और कुशलता आएगी। बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने बताया कि रिमोट सेसिंग और जीआईएस आधारित जानकारी का उपयोग कर के नई मनरेगा व अन्य परिसंपत्तियों की योजनाओं को सक्षम करने के लिए भुवन के तहत युक्तधारा नामक एक नया भू-स्थानिक योजना पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल को इसरो और ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा संयुक्त रूम से विकसित किया गया है। युक्तधारा पोर्टल योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा, प्रासंगिकता के लिए वर्षो में बनाई गई संपत्ति की दीर्घकालिक निगरानी को सक्षम करेगा, संसाधन आवंटन के लिए नए कार्यों की पहचान की सुविधा प्रदान करेगा।