TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड सह अंचल मुख्यालय परिसर में राज्य योजना अंतर्गत बिरसा हरित फसल विस्तार योजना और आत्मा के तहत प्रमुख संतोष मंडल और बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज की उपस्थिति में किसानों के बीच मसूर, चना, गेहूं, सरसों बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख संतोष मंडल, उपप्रमुख रवि वर्णवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रखंड क्षेत्र के किसान बड़े ही मेहनतकश व परिश्रमी हैं। सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभ मिले। इसके लिए सभी पदाधिकारी को टीमवर्क में काम करने की जरूरत है।
बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने कहा कि खैरा को एग्री स्मार्ट विलेज चयनित किया गया है। जहां कृषि क्षेत्र में विशेष बढावा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि बिरसा हरित फसल विस्तार योजना के तहत सौ फीसदी अनुदान में किसानों को 9 क्विंटल 20 किग्रा गेहूं, 4 क्विंटल मसूर, 8 क्विंटल मक्का, आत्मा के एटीएम अमित मोहन ने बताया कि 1700 किग्रा चना, 300 किग्रा मसूर, 132 किग्रा सरसों का वितरण किया जाना है। इसके लिए योग्य किसानों के चयन के लिए जनप्रतिनिधियों से कहा गया है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि कैलाशपति सिंह,महेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय,मिथलेश पाठक, राजू यादव, जनसेवक अनिल कुमार राणा, बीटीएम रमा कुमारी, होपन सिंह, राजेश रंजन, विनय कुमार, उमेश प्रसाद, पंकज कुमार, शंकर प्रसाद, सानू पडा, किसुन प्रसाद आदि मौजूद रहे।