Tuesday, March 11, 2025
HomeLatest NewsTatiJhariya News: सबकी योजना, सबका विकास के तहत पंचायतों में आम सभा...

TatiJhariya News: सबकी योजना, सबका विकास के तहत पंचायतों में आम सभा का आयोजन

TatiJhariya News: झारखंड सरकार के निर्देश पर पंचायतों में सबकी योजना, सबका विकास से संबंधित आम सभा का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत भराजो मुखिया स्वास्तिका कुमारी,डहरभंगा मुखिया रेखा देवी की अध्यक्षता में आम सभा किया गया। आम सभा में एलएसडीजी के द्वारा 9 विषय दिए गए हैं, जिसमें किसी भी एक विषय पर पंचायतों में कार्य किया जाना है।

आम सभा में कंडिका 6 को इसके लिए सर्वसम्मति से चयनित किया गया। आम सभा में पंचायत सेवक अर्जुन प्रसाद,संजय कुमार,रोजगार सेवक अरूण रवि,मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय, रविंद्र यादव,महेश अग्रवाल, कौलेश्वर कुमार,कृष्णा कुमार,सुधीर कुमार,दीपक कुमार,रोहित कुमार,राजेश राम,नागेश्वर प्रजापति,मनिषकांत,सरयु ठाकुर,रीता कुमारी,मीना कुमारी,सुरेश रजक समेत अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular