TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा टाटीझरिया के सुदूरवर्ती ग्रामों में विभिन्न पेंशन योजनाओं से आच्छादित एवं पेंशन संबंधित समस्याओं के निदान के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बुधवार को मध्य विद्यालय मंगरपट्टा एवं पंचायत भवन बेड़म में शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावे गुरूवार को डुमर पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक विद्यालय बेड़म एवं चुरचू में शिविर का आयोजन होगा।
शुक्रवार को धरमपुर पंचायत के सार्वजनिक विद्यालय जेरूवाडीह, हरदिया एवं पानिमाको में शिविर आयोजित होगी। शनिवार को खैरा पंचायत के सिझुआ टोला एवं सार्वजनिक विद्यालय सिमराढ़ाब में शिविर लगाया जाएगा एवं सोमवार को टाटीझरिया पंचायत के सार्वजनिक टाटी, मूरकी एवं बिसाय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन होना है। बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने शिविर के आयोजन को लेकर पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है।