Monday, February 3, 2025
HomeLatest NewsTatiJhariya News: प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई मां शारदे की...

TatiJhariya News: प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई मां शारदे की पूजा

  • बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा कर मांगा ज्ञान और विद्या

TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर ज्ञान और विद्या की कामना की। झरपो, भराजो, लोधी, खैरा नारायणपुर, आमनारी, खंभावा, डूमर धर्मपुर, टाटीझरिया, डहरभंगा सहित अन्य गांवों में सैकड़ों क्लबों और विद्यालयों में मां सरस्वती की भक्ति में पूरा क्षेत्र डूबा रहा।

“हर साल आती हैं, विद्या देकर जाती हैं”— इस जयकारे से पूरा प्रखंड क्षेत्र गूंज उठा। पूजा के प्रत्येक पंडाल में टाटीझरिया प्रशासन मुस्तैद नजर आया। टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने दल-बल के साथ पूजा पंडालों और विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो रही है। आज भक्तजन नम आँखों से मां सरस्वती को विदाई देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular