TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के झरपो गौढा टोली में मचान में रखा पुआल मे मंगलवार को आगजनी की घटना में किसान बंधन महतो का हजारों रुपए का पुआल जलकर राख हो गया तो है। आगजनी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन मचान में रखा पुआल जलकर राख हो गया।
आग कैसे लगा कब लगा पता नहीं चल पाया अगल बगल के लोगों ने देखा कि पुआल से आग निकल रही है तब हो हल्ला के बाद ग्रामीणों की मदद से आग तो बुझा लिया गया लेकिन पुआल जलकर राख हो गया है अब तक झरपो में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तक पांच मचाने जलकर खाक हो चुकी है अब किसानों की चिंता सत्ता रही है कि मवेशियों को वह क्या खिलाएंगे इसकी चिंता सता रहा है भुक्तभोगी ने अंचल कार्यालय से मदद की गुहार लगाएगा।