TatiJhariya News: प्रखंड के झरपो निवासी बद्री भुईंया ने आईजी और एसपी हजारीबाग को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। अधिकारियों को दिए गए आवेदन में लिखा है की झरपो निवासी प्रकाश महतो, दयाल महतो इत्यादि लोगो ने गत 3 अक्टूबर 2024 को जातिसुचक कहकर गाली ग्लौज मार-पीट जानलेवा हमला कर मुझे पेशाब पिला दिए थे.
मेरे जेब से पैसा और मेरे दमाद का मोटरसाइकिल छिन लिया गया. एवं मेरी बेटी का दुपट्टा खींचकर अश्लील हरक्कत किए थे. जिसका फर्द बयान सदर अस्पताल में हुआ था. दिनांक 10 अक्टुबर 2024 को नामजद अभियुक्त के खिलाफ टाटीझरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई एफआईआर हुए 2 महीने बीत चुका है लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नही किया गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होने अधिकारियों से कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है.