Thursday, December 12, 2024
HomeNewsTatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब अंबेदकर की मनाई पुण्यतिथि

TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब अंबेदकर की मनाई पुण्यतिथि

TatiJhariya News: प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय संविधान के रचियता, भारत रत्न और महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई. बीडीओ रेश्मि खुशबु मिंज, सीओ नीलु टुडु सहित कर्मचारियों ने बाबा साहब अंबेदकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया. बीडीओ रेश्मि खुशबु मिंज ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बनाई. बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चल कर ही समाज नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.

प्रखंड के कर्मचारियों ने बाबा साहब के सपने को साकार करने की शपथ भी लिया. मौके पर बीएओ सुधीर राय, नागेश्वर राम, अमित मोहन, रिंकु कुमार, श्याम किशोर यादव, सुनिल कुमार, अरूण रवि, संतोष राम, ललिता देवी, सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular