TatiJhariya News: सोमवार रात लगभग 23 जंगली हाथियों के झुंड ने धरमपुर पंचायत के पानिमाको में खलिहान में रखे धान को जंगली हाथी खा गए. वहीं जो खाने के बाद बचा उसे रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथियों के गांव आने से ग्रामीण रातभर दहशत में रहे. भुक्तभोगी ने वन विभाग से नुकसान के एवज में मुआवजा भुगतान की मांग की है. पानिमाको निवासी बाबुलाल माँझी, शिकारी मांझी पिता जपला माँझी, सोमर टुडु पिता कानु माँझी ने बताया कि सोमवार रात सात बजे 23 की संख्या में जंगली हाथी गांव पहुंचे.
गांव आने के बाद खलिहान में रखे हम तीनों किसानों का खलिहान में रखे चार-चार सौ धान के बोझा को जंगली हाथी सफाचट कर गए. भुक्तभोगी ने बताया कि जंगली हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान पूर्वी वन क्षेत्र के संजित कुमार रविदास ने अपनी टीम के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को एक बजे रात पहाडपुर के बाहर कर दिया. मालूम हो कि थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के किसानों का कमर टूट गया है. भुक्तभोगियों ने हाथियों द्वारा हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है।