TatiJhariya News: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग की ओर से बैनर तले 90 दिवसीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव गौरव खुराना के निर्देश पर पीएलबी रोहितेश्वर कुमार उर्फ पिंटू रोहित ने घर घर जाकर डोर टू डोर झरपो ,भराजो एवं जरगा सहित अन्य गांव में जागरूकता कानूनी अभियान चलाया और कानून के बारे जानकारी दिया।
पीएलबी रोहितेश्वर कुमार ने बताया कि गांव के हर घर घर में जाकर कानून की जानकारी दिया जा रहा है हर घर में छोटे मोटे भूमि विवाद को लेकर जिला प्राधिकार हजारीबाग में सुलहनामा के लिए जा सकते है जहां व्यवहार न्यायालय हजारीबाग में पैसा की बचत के साथ निःशुल्क आपसी समझौता करवा सकते है अभियान के तहत नशीले पदार्थों के सेवन , बाल विवाह,महिला उत्पीड़न,पोक्सो एक्ट , डायन प्रथा सड़क दुर्घटना के उपरांत मुआवजा तथा घरेलू हिंसा से होने वाला नुकसान की जानकारियां दिया गया साथ में यह भी जानकारी दिया गया कि घर बैठे कानूनी जानकारी निशुल्क जानकारी टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है इससे भी कानूनी जानकारी ले सकते है।