Thursday, April 24, 2025
HomeLatest Newsपुलिस ने लेवी मामले को लेकर तीन अपराधी को गिरफ्तार कर...

पुलिस ने लेवी मामले को लेकर तीन अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Barkagaon News: गिद्दी सी कोलयरी में हुई घटना को लेकर लेवी मांगने मामले में पुलिस ने अमन श्रीवास्तव ग्रुप के तीन गुर्गे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त आशय की जानकारी बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने बड़कागांव अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है । एसडीपीओ ने कि बताया कि गिद्दी थाना में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था कि गिद्दी सी कोलियरी में 26 नवंबर को समय करीब 1:00 बजे लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल से दो अज्ञात अपराधी आए और कोयला व्यवसायी श्याम सुंदर पांडे को धमकाते हुए बोला गया कि काम बंद करो, ग्रुप से बात किए बिना काम चालू करोगे तो अंजाम बुरा होगा और हथियार लहराते हुए भाग निकलें।

इस कांड का खुलासा करने के लिए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा उपलब्ध साक्ष्य एवं पतरातू थाना के सहयोग से इस कांड में शामिल विक्की राम (26) सयाल पीपला सेंटर निवासी, सुजीत कुमार गोस्वामी ( 27) हाथीडाड़ी भुरकुंडा निवासी एवं अमोद कुमार गुप्ता( 25) को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि अपराधियों ने बताया कि हजारीबाग जेल में बंद अमन श्रीवास्तव के द्वारा इस पूरी कांड का प्लानिंग किया गया था। तथा अमन श्रीवास्तव के लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए लाल रंग का बाइक और हथियार उपलब्ध कराया गया था। विक्की राम एंव सुजीत कुमार गोस्वामी बाइक लेकर घटनास्थल में गए तथा अमोद कुमार गुप्ता को रेकी करने के लिए रिवर साइड में रखा गया था। क्योंकि घटना के बाद इसी रास्ते से भागना था। इस घटना के बदले अमन श्रीवास्तव के लोगों के द्वारा इन्हें 25 हजार देने की बात की गई थी। घटना के दिन विक्की राम एंव सुजीत कुमार गोस्वामी के द्वारा पहने हुए जैकेट को बरामद किया गया है। छापामारी दल में मुख्य रूप से बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार,गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, पुअनी कुमार अश्विनी , हवलदार इंद्रदेव मोची सहित पुलिस सशस्त्र बल शामिल थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular