Barkagoan News : बड़कागांव एनटीपीसी NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के तत्वाधान से संचालित एनटीपीसी मैती आईटीआई बड़कागॉव के तीन छात्रों का देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर के लिए चयनित हुआ है। आईआईटी गांधीनगर के साथ मिलकर ये छात्र जिनका नाम राजु कुमार बड़कागांव, विक्की कुमार देवरिया खुर्द, राजेश कुमार गुरूचट्टी बड़कागांव का रहने वाले है, जो रचनात्मक शोध के लिए किया गया है। एनटीपीसी आईटीआई के छात्र 03 महीने के लिए आईआईटी गांधीनगर के सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग डिपार्टमेंट के साथ मिलकर क्रिएटिव रिसर्च, विज्ञान तकनीकी, कौशल विकास में अपना कुशलता एवं रचनात्मक सोच के साथ आईआईटी गांधीनगर के वैज्ञानिकों एवं प्रोफेसरों के साथ कार्य करेंगे।
झारखंड के 250 आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्रों में केवल एनटीपीसी आईटीआई के तीन छात्र का ही चयन आईआईटी गांधीनगर के लिए हुआ है। इस उपलब्धि की सराहना एवं छात्रों के मनोबल एवं आत्मविश्वास के बढ़ाने के लिए आईटीआई के प्राचार्य मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी एवं साथ ही उन्होनें छात्रों के साथ अपनी तकनीकी जीवन के अनुभव को साझा किया एवं छात्रों के यात्रा के दौरान शुभ एवं सफल मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी । उक्त आशय की जानकारी एनटीपीसी आईटीआई के प्लेसमेंट इंचार्ज मो. इरफान अंसारी ने दिया।