Thursday, April 24, 2025
HomeLatest Newsनिर्मल महतो पार्क के संचालक मजदूरों का ईपीएफ जमा करें नहीं तो...

निर्मल महतो पार्क के संचालक मजदूरों का ईपीएफ जमा करें नहीं तो होगी पार्क में तालाबंदी : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस

हजारीबाग : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले निर्मल महतो पार्क के कर्मी हजारीबाग के उपायुक्त से की मुलाकात, सोपे ज्ञापन, पिछले 40 माह से ईपीएफ का पैसा निर्मल महतो पार्क के संचालक के द्वारा नहीं जमा करने को लेकर जताया विरोध। 24 घंटे के अंदर नहीं होगी कोई कार्रवाई तो होगी तालाबंदी। नगर निगम के द्वारा संचालित निर्मल महत्व पार्क के कर्मियों ने जिला के उपायुक्त ,सदर एसडीओ, नगर निगम की आयुक्त को ज्ञापन सोपा है और बताया कि की पार्क के संचालक के द्वारा पिछले 40 माह से ईपीएफ का पैसा तो वेतन से काटा जाता है लेकिन उसके बावजूद ईपीएफ जमा नहीं किया जाता है जिसकी शिकायत पर पूर्व में भी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में चार माह पूर्व एक बैठक आयोजित की गई थी उसमें निर्मल महतो पार्क के संचालक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही ईपीएफ का पैसा जमा किया जाएगा।

लेकिन उसके बावजूद आज 4 महीना से अधिक समय होने के बाद भी संचालक के द्वारा किसी भी तरह का ईपीएफ का पैसा नहीं जमा कराया गया और तो और निर्मल महतो पार्क के कर्मी और नगर आयुक्त की बातों को भी अवहेलना की गई। इस बाबत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव धीरज सिंह जी ने एक लिखित पत्र भी उपायुक्त को एसडीओ को और नगर निगम आयुक्त को भेजा है कि त्वरित इस मामले का समाधान किया जाए। और इस अवसर पर इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने बताया कि ईपीएफ का पैसा काट करके और ईपीएफ जमा नहीं करना एक बहुत ही गंभीर मामला है।

हम लोगों ने पहल करके पूर्व में भी बहुत प्रयास किया था कि मजदूरों को उनका ईपीएफ का बकाया पैसा मिल जाए लेकिन संचालक के द्वारा जानबूझकर बार-बार कर्मियों को के अनदेखी की जा रही है उनके बातों को सुना नहीं जा रहा है। प्रदेश सचिव धीरज सिंह जी ने कहा है कि अब संचालक को बार-बार मौका देने की जरूरत नहीं है और हम लोग बहुत मजबूरी में कल से पार्क में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का काम करेंगे जब तक की इस पूरे मामले का निष्पादन नहीं होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला महासचिव कजरू साहू पार्क के कर्मी योगेश पांडे बद्रीनाथ, विजय रविदास, राजीव नयन, प्रकाश ओझा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular