Mayurhand News: गुरुवार बाजार से देर शाम छह बजे एक नाबालिक लड़की का अपहरण एक अज्ञात बायक सवार युवक द्वारा किये जाने व उसके डेढ़ घंटे बाद लड़की के घर से तीन सौ मीटर दूर बीच रास्ते में उतार कर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है.
पीड़िता व उसके परिजन थाना पहुंच पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही छेड़छाड़ कर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाई है. पुलिस ने नाबालिक को मेडिकल जांच के लिये चतरा भेज दी है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. इसके पूर्व पहली घटना एक जनवरी देर शाम में भी एक नाबालिक को अज्ञात बायक सवार युवक लड़की को अपहरण कर लिये जाने के बाद बायक से लेकर भाग रहा था.
भागने के दौरान नाबालिक ने बायक से कूद घर भाग गयी थी. दो दिन के अंतराल में दोनों को अपना मामा बताते हुए चाउमीन व मुर्गा खिलाने की बात बताकर बायक पर बैठाने के बाद अपहरण किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बायक सवार कपड़ा से मुंह ढके रहता है. नाबालिक के साथ बायक सवार युवक की तस्वीर सीसीटीवी में कैद कर ली गयी है.