Mayurhand News:प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख मिक्की देवी ने की. बैठक में स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही 20 जनवरी से 24 जनवरी तक लगाये जाने वाला स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में शामिल बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं का लाभ लाभकों तक पहुंचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी संजीत सहाय, बीपीएम मारुख खान, सहिया साथी, प्रखंड प्रशिक्षक उपस्थित थे.