Mayurhand News: खैरा गांव निवासी सह सेवानिवृत शिक्षक गोखुलानंद सिंह (85) का हृदय गति रुकने से शुक्रवार की मौत हो गयी. वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहें थे. मृतक चौपारण थाना क्षेत्र के कई विद्यालयों में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम दियें थे. उनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
शोक व्यक्त करने वालो में आजसू केंद्रीय सदस्य सत्येंद्र जायसवाल उर्फ बमबम, मुखिया विजुल देवी, पंचायत समिति सदस्य रामटहल गुप्ता, समाजसेवी शिवकुमार सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.