- तीन फरवरी बसन्त पंचमी के दिन स्कूल का विधिवत होगा उद्घाटन :-कल्याण पदाधिकारी
Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड के चारु पंचायत के राजाचक(मध्य उच्च विद्यालय के समीप)बने एकलब्य विद्यालय का उद्घाटन तीन फरवरी बसन्त पंचमी को होगा।उद्घाटन की तैयारी की जायजा लेने गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित विधालय परिसर पहुंचें।जहाँ पर विद्यालय की प्रचार्या को विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के आने के बाद उनके रहने और पठन पाठन की ब्यवस्था से सम्बंधित सुधार के लिए निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को बसन्त पंचमी सरस्वत्ति पूजा के दिन ही विद्या की देवी के पूजन के साथ साथ विद्यालय प्रवेश करवाया जाएगा।
बताते चलें कि उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल में एक मात्र एकलब्य स्कूल चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड के राजाचक में बनाया गया है।जिसमे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सी बी एस सी के सिलेबस के आधार पर पढ़ाई होगी।बच्चों को पढ़ाने के लिए सात माह पूर्व ही शिक्षक, शिक्षिका विद्यालय में योगदान दे चुके हैं।इधर विद्यालय की शुरू होने से स्थानीय स्तर पर भी शिक्षा से लगाव रहने वालों में खुशी का माहौल है।लोगो ने कहा कि इस तरह का स्कूल जो पूरे कमिश्नरी में स्थान रखता हो इस प्रखंड में खुली है यह सौभाग्य ही है।