- बैठक में शामिल हुए मांडू विधायक,विभागवार किए समीक्षा
TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख संतोष मंडल की अध्यक्षता एवं बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज की संचालन में हुआ। बैठक में मुख्य रूप से मांडू विधायक निर्मल महतो उपस्थित हुए । विगत बैठकों की समीक्षा के साथ कार्रवाई शुरू हुई।
विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने विभागवार अधिकारियों को समय पर और ईमानदारी पूर्वक काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता का काम कहीं रुके नहीं इस पर ध्यान दीजिए। मैं समय – समय पर समीक्षा भी करूंगा।जो गलत करेंगे वे नपेंगे।अनुपस्थित विद्युत एवं वन विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। उपस्थित सहकारिता विभाग से सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स को सुदृढ़ करने, खाद्य आपूर्ति विभाग में धोती साड़ी वितरण करने, सांख्यिकी विभाग में जन्म- मृत्यु निबंधन में तेजी लाने, शिक्षा विभाग में 1-2 वर्ग के बच्चों को पोशाक वितरण करने एवं सभी विद्यालय के शिक्षकों को नियमित विद्यालय में रहने का आदेश दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,थाना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में खराब चापानल को गर्मी से पहले सुदृढ़ करने, पशुपालन विभाग, जेएसपीएल,कृषि,मनरेगा,आवास एवं 15वें वित आयोग के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया और पंचायत समिति मद से सभी पंचायत में गर्मी से पहले टैंकर लेने का विचार किया गया।
प्रमुख ने कहा कि सभी विभाग के कर्मचारी अपना कार्य को इमानदारी पुर्वक निर्वाहन करें और जनता के कार्य को करें। बैठक में उपप्रमुख रवि वर्णवाल,पंसस राजेश यादव,विनय दास,पिंगला देवी,मंझली देवी,पुष्पा देवी,प्रकाश रवि,कुमारी माधुरी,सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय,सुरेश कुशवाहा,विभाग से सुधीर राय,राजेश कुमार,नकुल मोदी,रिंकु रवि,देव रंजन मंडल,अरूण कुमार,दिनेश एक्का,निधी नारायण,एंगल स्वाति गुड़िया,चंद्र भुषण,राकेश सिंह,सुनील कुमार,शेखर पांडेय,अमित मोहन,दीपक कुमार,अनिल कुमार,कुलदीप राम समेत अन्य उपस्थित थे।