- राजपुर जंगल के एक दर्जन एकड़ में लगे फसल को ट्रेक्टर से जोत कर किया नष्ट
Kanhachatti News: चतरा एस पी के निर्देश पर राजपुर पुलिस एवं राजपुर वन विभाग की टीम ने लगातार अफीम पोस्ता फसल के विनष्टीकरण अभियान चलाकर किया जा रहा है।सोमवार को राजपुर वन क्षेत्र के रमखेता एवं टेमका गांव के जंगल की जमीन पर लगे पोस्ता की फसल को ट्रेक्टर से जोत जर विनष्ट किया गया।
राजपुर थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया की आरक्षी अधीक्षक चतरा एवं उपायुक्त के निर्देश पर पोस्ता विनष्टीकरण का अभियान लगातार चलाया जा रहा है।जिसके तहत ही सोमवार को भी अभियान चलाकर लगभग आठ दस एकड़ में लगे पोस्ता फसल को नष्ट किया गया।उन्होंने कहा की चाहे जंगल की जमीन पर पोस्ता का फसल लगा हो या फिर रैयती जमीन पर सभी को नष्ट कर दिया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि पोस्ता फसल करने वालो को किसी भी परिस्थिति में छोड़ेंगे नहीं।जो पोस्ता की खेती करने में शामिल पाए गए तो उनके विरुद्ध एन डी पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।उन्होंने एक बार पुनः पोस्ता की खेती करने वालो को कहा कि जो खेती किए हैं वह खुद उसे नष्ट करें नहीं तो खोज खोज कर पोस्ता की खेती करने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा।मौके पर सन्दीप कुमार वर्मा,वनरक्षी अविनाश कुमार,अवधेश कुमार,नरेश प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थे।