Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsKanhachatti News: आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम सड़क सुरक्षा को...

Kanhachatti News: आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम सड़क सुरक्षा को लेकर राजपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Kanhachatti News: राजपुर पुलिस ने मंगलवार को बीके उच्च विद्यालय के समीप चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार के नेत्तृत्व मे एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बीके उच्च विद्यालय समीप के पास दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिक्की की जांच की गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया।

थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी । वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते भी दिखे।उन्होंने आगे कहा कि जांच अभियान चतरा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है जिससे थाना क्षेत्र में कोई क्राइम की घटना ना हो वही वाहन जांच अभियान में एएसआई डीके पांडे व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular