Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: कान्यकुब्ज ज्योतिष ब्राह्मण समाज ने प्रखंड कार्यालय के समीप दिया...

Kanhachatti News: कान्यकुब्ज ज्योतिष ब्राह्मण समाज ने प्रखंड कार्यालय के समीप दिया एक दिवसीय धरना

  • राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से बी डी ओ को सौंपा मांग पत्र

Kanhachatti News: मंगलवार को कान्यकुब्ज ज्योतिष ब्राह्मण समाज ने जिला राज्य कमेटी के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया।धरना में प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो हमारे देश भारत मे देवभाषा के रूप में संस्कृत को जाना जाता था उसे ही अनिवार्य विषय से हटा दिया गया है।जिसके कारण वर्तमान समय मे संस्कार मरनी जिनी में करने वाले कार्य से लोग हटते जा रहे हैं।संस्कृत जब अनिवार्य भाषा मे शामिल था तो छात्र छात्राओं ने भी संस्कृत विषय मे पढ़ाई में रुचि लेते थे।लेकिन अब लोग रुचि भी हटते जा रहा है।

वहीं प्रदीप पांडेय ने कहा कि अनिवार्य विषय से संस्कृत विषय हटने के बाद संस्कृत की पढ़ाई करने वाले को बनारस और इलाहाबाद जाना पड़ रहा है।जिससे खर्च भी बढ़ते जा रहा है।धरना के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से बी डी ओ को एक मांग पत्र भी सौपा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सन्तोष पांडेय,रामानंद पांडेय,नन्हकू पांडेय,उमेश पांडेय,कैलाश पांडेय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular