Bishungarh News: मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने एनएच 522 में सातमील मोड़ पर अधिष्ठापित नए हाई मास्ट लाइट का स्वीच ऑन कर उद्घाटन किया। मास्ट लाइट से सातमील मोड़ रोशन होते ही लोगों ने खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि विष्णुगढ़ के अन्य चौक-चौराहे भी शीघ्र मास्ट लाइट से रोशन होंगे। इससे रात के अंधेरे में भी वाहन में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं देर शाम तक चौक रोशन रहेगा। मौके पर भुवनेश्वर पटेल, अजय मंडल, रंजीत गुप्ता, धीरज कुमार, राजू श्रीवास्तव, दीपू अकेला, भीम प्रसाद, सुधीर कुमार, करण कुमार, पंकज महतो समेत कई आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।