Kanhachatti News: जैसे जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है।वैसे वैसे गरीब ब्यक्तियो के बीच समस्याएं भी उतपन्न हो रही है।लेकिन गरीबो को सरकारी स्तर पर सुविधा तो मिलती है।लेकिन कई सामाजिक ब्यक्तियो समाजसेवियों भी उन्हें मदद करने में पीछे नहीं रहते हैं।वर्तमान में चतरा उपायुक्त का लगातार पर्यास हो रहा है कि जिले में निवास करने वाले आदिम जनजातियों को सभी तरह की सुविधाएं मिले।और उसका पर्यास भी प्रखंड स्तर पर किया भी जा रहा है।लेकिन इसी बीच प्रखंड के बक्चुम्बा पंचायत के बिरेखाप गांव में निवास करने वाले बिरहोरों के बीच रविवार की सुबह सुबह पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह,अरुण डी जे साउंड एन्ड टेंट शिबु साव,सुधीर डी जे राजपूर के सुधीर कुमार साव उर्फ फेकू,एवं सन्तोष कुमार ने बिरहोरों के बीच पहुंचे।
सुबह साढ़े पांच बजे ही उन्हें ठंड से कांपते देख उन बिरहोर परिवारो को कम्बल ओढ़ाया।शिबु साव ने कहा कि पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह के सार्थक प्रयास पर हमलोगों ने बिरहोर परिवारों को आज कम्बल दिया।जरूरत पड़ेगा तो उन्हें और भी कम्बल हम लोग देंगे।सुधीर कुमार ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में बिरहोरों के बीच कम्बल देकर सुकून मिला।सुधीर ने कहा कि प्रमोद कुमार सिंह पत्रकार नजर जहां जाता है वहां गरीब की भलाई के लिए आगे बढ़ चढ़ कर कार्य होता है।