Sunday, January 19, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता, RJD चतरा परिवार की ओर से...

Kanhachatti News: पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता, RJD चतरा परिवार की ओर से आयोजित वनभोज कार्यक्रम में हुए शामिल

  • कार्यकर्ता न हो हतोत्साहित,मैं हूँ आपके दुःख सुख के साथ

Kanhachatti News: राज्य के पूर्व माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता आज राष्ट्रीय जनता दल RJD परिवार चतरा की ओर से नववर्ष के आगमन पर सदर प्रखंड के ऊंटा स्थित भेड़ीफॉर्म डैम पर आयोजित वनभोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं केक काटकर सभी को नववर्ष की अग्रिम बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव रश्मि प्रकाश जी भी शामिल हुई एवं सभी को नववर्ष की अग्रिम बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी ने वनभोज का लुत्फ उठाया। मौके पर उपस्थित लोगो को पूर्व मंत्री भोक्ता ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी दल या पार्टी का रीढ़ होता है।हमारा पार्टी चुनाव भले ही ही हारी है जमीन नहीं।राष्ट्रीय जनतादल के कार्यकर्ता हतोत्साहित न हों मैं हर सुख दुःख में आपके साथ हूँ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार,योगेश यादव,कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष मो.शेरशाह,राकेश सिंह, छोटु सिंह, समेत सैकड़ों सम्मानित नेतागण, कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular