Wednesday, April 23, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: सुशासन सप्ताह के तहत जमरी बक्सपुरा और बेंगोकला में लगाया...

Kanhachatti News: सुशासन सप्ताह के तहत जमरी बक्सपुरा और बेंगोकला में लगाया गया शिविर

  • शिविर में आए आवेदनों को किया गया निष्पादित

Kanhachatti News: सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जमरी बक्सपुरा और बेंगोकला पंचायत मे शिवीर लगाया गया। जमरी पंचायत में पंचायत सचिवालय में मुखिया आफताब हुसैन की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बतौर मुख्य अतिथी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार गोप भी उपस्थित हुए।शिविर में अंचल अधिकारी मनोज कुमार गोप ने शिविर में आए लोगो से कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए सरकार यह अभियान चला रही है।

आम आवाम को योजनाओं की जानकारी होना चाहिए।उन्होंने कहा कि आम आवाम को आवासीय जाती प्रमाण पत्रों को बनाना हो वो समय से करा लें।उन्होंने कहा की जिनका आवासीय प्रमाण पत्र बनाना हो और उनका जमीन का कागज नही। है और उसे आवासीय प्रमाण पत्र बनाना है तो उसका भी सिस्टम है,सिस्टम से सारा काम होगा।वहीं बी डी ओ सुनील प्रकाश ने कहा कि सरकार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और उसका जानकारी लोगो को नही। रहता है।ये जानकारी आम आवाम तक पहुंचने के लिए सरकार ने प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चलाया रही है।ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए।मौके पर मुनेश तिर्की,बाबूलाल साव,सुरेश यादव, सन्तोष सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular