Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: प्रखंड प्रधान सहायक का हृदय गति रुकने से मौत

Kanhachatti News: प्रखंड प्रधान सहायक का हृदय गति रुकने से मौत

  • कान्हाचट्टी के प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने किया शोक सभा का आयोजन

Kanhachatti News: सोमवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने बी डी ओ सुनील प्रकाश एवं अंचल के बड़ा बाबू शशि भूषण प्रभात के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।बताते चलें कि रविवार की रात्रि मयूरहंड प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित कर्मी (प्रधान सहायक) मदन तिवारी की मौत प्रखण्ड आवास में दिल का दौरा पड़ने से हो गया ।मृतक जिले के सिमरिया प्रखण्ड के बिरहु के निवासी थे मृतक मदन तिवारी। मौत की पुष्टि उनके एकलौता पुत्र अंकित कुमार तिवारी ने की। मृतक ईटखोरी ,चतरा मुख्यालय समेत कई प्रखंडों में बतौर प्रधान सहायक के रूप में अपना योगदान दे चुके थे। विभागीय प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

मौके पर पहुंची मयूरहंड थाना पुलिस। मयूरहंड थाना क्षेत्र का मामला।शशि भूषण प्रभात ने कहा कि तिवारी एक मिलनसार स्वभाव के ब्यक्ति थे।शोक सभा मे मुख्य रुप से प्रवीण कुमार सिंह,रंजिय कुमार,दुर्गा तिवारी,कनिय अभियंता चंद्रशेखर मेहता,नितेश कुमार,महेंद्र कुमार, राजेश दांगी,स्वेता कुमारी सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular