Saturday, July 26, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: बुनियादी विद्यालय के मृत सहायक अध्यापक के परिजन को प्रखंड...

Kanhachatti News: बुनियादी विद्यालय के मृत सहायक अध्यापक के परिजन को प्रखंड कमेटी ने दिया आर्थिक सहयोग

Kanhachatti News: बुनियादी विद्यालय कान्हाचट्टी के मृत सहायक अध्यापक विद्यानंद मिश्रा के बारवीं के दिन झारखण्ड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ प्रखंड इकाई कान्हाचट्टी की ओर से सहयोग राशि मृतक के परिजनों को सौपा गया।जिला अध्यक्ष कृष्णा पासवान ने कहा की जब भी किसी भी सहायक अध्यापक की मौत किन्ही भी कारणों से होता है तो संघ उनके साथ दुःख की घड़ी में साथ खड़ा रहती है।

मौके पर मिथलेश पांडेय,नवल सिन्हा,प्रकाश राम,बच्चू सिंह, जितेंद्र सिंह,विनय रजक,महाबीर मंडल,विनय सिंह, नरेश खरवार,रविंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक सामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular