- आर्थिक जागरूकता कैंप लगाकर बिरहोर परिवारों को किया गया जागरूक
Kanhachatti News: सोमवार को प्रखंड के बक्चुम्बा पंचायत में निवास करने वाले बिरहोर परिवारों को भारतीय रिजर्व बैंक के डी इ ए फंड स्कीम के अंतर्गत स्वधार फाइनक्सेस के तत्वाधान में बिरेखाप में निवास करने वाले कुल 17 बिरहोर परिवार के सदस्यों को बैंक से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई।उन्हें उनके ही टोले में जुटाकर आर्थिक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बैंक से मिलने वाली लाभ एवं बैंक से जुड़कर रहने की सभी लाभ से उन्हें अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि बैंक से आप जुड़ेंगे तो कई लाभ है।चुकी वर्तमान समय मे सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको मिलता है वह सभी बैंक के खाता से ही मिलता है।
मौके पर विनोद कुमार पांडे ने बारीकी से जानकारी दी।मौके पर एस बी आई राजपुर के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भागीरथी प्रसाद भी मौजूद रहे। बिरहोर परिवारों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया तथा खाते से वंचित लोगों का खाता खुलवाना सुनिश्चित किया गया।