Wednesday, April 23, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: एडिसन पब्लिक स्कूल में मनाया गया 8वां खेल कुद महोत्सव

Kanhachatti News: एडिसन पब्लिक स्कूल में मनाया गया 8वां खेल कुद महोत्सव

  • खेल के माध्यम से बच्चे के प्रतिस्पर्धा बना रहता है -रूद्र शेखर
  • प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों,पत्रकार एवं अभिभावक के सहयोग से विद्यालय का होगा प्रगति – सुधा

Kanhachatti News: एडिसन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया में आठवां वार्षिक खेलकूद महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रुद्र शेखर (जिला युवा पदाधिकारी,हजारीबाग), ने विद्यालय का झंडोत्तोलन कर किया। उसके बाद श्री शेखर ,प्राचार्या सुधा कुमारी,निर्देशक राकेश नारायण मिथिलेश कुमार पाठक,राजू यादव,महेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर और बैलून छोड़कर किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखर ने कहा कि खेल के विभिन्न पहलुओं में अनुशासन,कठोर परिश्रम और प्रतिस्पर्धा का महत्वपूर्ण रोल है। इससे हमलोग ग्रुप की सहायता कर निश्चित समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में फिटनेस का भी बड़ा महत्व है। इसे ठीक रखने के लिए खान – पान, रहन – सहन का प्रभाव पड़ता है।यह हमारे शरीर को बैलेंस बनाता है। पढ़ाई के साथ – साथ हमें खेलकूद और कल्चरल प्रोग्राम में पूरी तन्मयता के साथ भाग लेना चाहिए। उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में इस प्रकार के विद्यालय को चलाना बहुत बड़ी बात है।

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान प्राचार्या सुधा कुमारी ने कहा कि जब यहां मैं अपने विद्यालय की स्थापना किया था,तो लोग कहते थे कि इस क्षेत्र में इस प्रकार का विद्यालय चलना बड़ा जोखिम लेने के बराबर है।लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों ने मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया,उनमें क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी,पत्रकार शामिल थे। इनके प्रेरणा से हम विद्यालय परिवार आज इस सफलता के मुकाम पर हैं। आज हमारे विद्यालय को स्थापना अनुमति भी मिल गई है।आपका स्नेह इसी प्रकार हमें मिलते रहे।

नृत्य और संगीत ने अभिभावकों और अतिथियों को बांधे रखा –स्वागत नृत्य,छोटी बच्चियों का नृत्य समेत अन्य प्रस्तुति काफी मनहर्षक था। उपस्थित अतिथियों ने प्रस्तुति को काफी सराहा।

क्रिसमस डांस,म्यूजिकल चेयर,स्पून मार्बल,पिग्गी बैग रेस,ड्रिल डांस,बैलून ब्लास्ट रेस,जूडो -कराटे,रिले रेस , बॉल बैलेंस रेस समेत अन्य की प्रस्तुति बच्चों ने किया। इनमें बेहतर स्थान प्राप्त करने वालों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कराया गया। कार्यक्रम में ओवर ऑल चैंपियन ग्रीन हाउस के विद्यार्थी तथा बेस्ट डिसिप्लिन का रिवार्ड येलो ग्रुप को मिला।

कार्यक्रम की झांकी ,मार्च पास्ट और विद्यालय प्रांगण को जिस प्रकार से सजाया गया था,उसकी अतिथियों द्वारा लगातार प्रशंसा की गई।कार्यक्रम में राजू यादव, मुबारक अंसारी, अपर्णा कुमारी,रश्मि कुमारी,पूनम कुमारी,आशीष राणा,राजेश कुमार,रिंकी ,रेणु कुमारी,शिवानी गुप्ता,चंदन विश्वकर्मा,अनुराधा कुमारी ममता कुमारी,पायल कुमारी,शायना कुमारी,मनीषा कुमारी ,शिव कुमार ,फागू यादव समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular