Thursday, December 12, 2024
HomeNewsJharkhand Election Result: आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो की जीत पर मना जश्न

Jharkhand Election Result: आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो की जीत पर मना जश्न

Jharkhand Election Result: मांडू विस से आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को शनिवार को संपन्न हुए मतगणना में जीत गए हैं। उन्हें 90871 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को 90640 वोट मिले हैं।

तीसरे स्थान पर जेकेएलएम के प्रत्याशी बिहारी कुमार रहे। उन्हें कुल 71276 वोट मिले। 22 राउंड में संपन्न हुए मतगणना में जयप्रकाश भाई पटेल 17वें राउंड तक लगातार बढ़त बनाने में सफल रहे। इसके बाद 18वें राउंड के बाद वे लगातार पिछड़ते चले गए। इस तरह आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो ने मात्र 231 वोटों से जीत हासिल कर ली। मांडू विस में पहली बार आजसू जीत का स्वाद चखा है। उनकी जीत की घोषणा होते हीं विष्णुगढ़ के सभी चौक-चौराहों में खुशी की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू समर्थक सड़क पर उतर आए और खुशी का जमकर जश्न मनाया।

लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। सातमील मोड़ में रविन्द्र कुमार उर्फ दीपू भाई के नेतृत्व में खूब आतिशबाजी की गई। मिठाइयां बांटी गई। हॉस्पीटल चौक, बनासो, गाल्होबार, अचलजामो, करगालो समेत कई गांवों के चौक-चौराहों पर समर्थकों ने खूब जीत का जश्न मनाया। घंटों तक आतिशबाजी होती रही। कई जगहों पर अबीर-गुलाल भी समर्थकों ने उड़ाए। जीत की घोषणा होते हीं आजसू कार्यालय में भी खूब जश्न मना। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। इसके पूर्व सुबह आठ बजे से हीं लोग टीवी और मोबाइल से चिपके रहे। पल-पल में बदलते रूझान से लोगों में कभी खुशी तो कभी गम देखा गया। करीब चार बजे के बाद एक आजसू प्रत्याशी की जीत की संभावना बढ़ गई तो समर्थकों में हलचल बढ़ गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular