Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रशासन मौन

Barhi में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रशासन मौन

बरही प्रखंड में नदियों से बालू का अवैध उत्खनन व ढुलाई का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बालू तस्कर दिन के उजाले में अवैध बालू का कारोबार कर रहे है। बता दें कि कोल्हुआकला पंचायत के करगईयो स्थित बड़ाकर नदी से बालू निकालकर बड़ी – बड़ी कंपनियों को निर्माण कार्य के लिए ऊंचे दाम पर बिक्री कर रहे है। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे अवैध बालू का खेल को देखने वाला कोई नहीं है।

बरही पुलिस इन्हें रोकने में विफल है, जिससे तस्करों के हौसले बुलंद है। बालू तस्कर इन नदियों से रात को तो दूर दिन के उजाले में भी ट्रैक्टरों पर बालू लादकर ढुलाई करते है, बालू की ढुलाई में सैकड़ो ट्रैक्टर लगे हुए है। बालू तस्कर प्रति ट्रैक्टर 2000 से 2500 रुपया की दर से बालू की बिक्री करते है। स्थानीय किसान बताते है कि अवैध बालू के ढुलाई में किसानों की खेती भी बर्बाद हो रही है बालू तस्कर खेत से बालू निकालकर नदी में मिला दे रहे है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बरही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू ने बताया कि अवैध बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular