Tuesday, March 11, 2025
HomeLifestyleHealth News: गुड़ियों में स्वास्थ्य जांच शिविर,120 मरीजों की शुगर और एचआईवी...

Health News: गुड़ियों में स्वास्थ्य जांच शिविर,120 मरीजों की शुगर और एचआईवी जांच, टीबी के लिए 88 सैंपल लिए गए

Barhi News: बरही अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से बिजैया पंचायत के गुड़ियों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में डीएस डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी के निर्देशन में शुगर , एचआईवी एवं टीबी के लिए बलगम की जांच की गई । टीबी की जांच एसटीएस रवि शंकर कुमार एवं एचआईवी की जांच लैब टेक्नीशियन अनिता कुमारी के द्वारा किया गया । इस जांच शिविर में 120 मरीजों की शुगर एवं एचआईवी की जांच की गई वहीं 88 लोगों की बलगम का सैंपल लिया गया । बलगम के माध्यम से टीबी की जांच की जाएगी ।

मौके पर शुगर, एचआईवी एवं टीबी की जांच एवं उपचार की जानकारी दी गई ।मौके पर मौजूद जांचकर्ता रवि शंकर कुमार एवं अनिता कुमारी ने बताया कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में एचआईवी एवं टीबी की जांच नि:शुल्क की जाती है । टीबी की पुष्टि होने पर अस्पताल की ओर से नि: शुल्क दवाइयां दी जाती है । साथ ही समय-समय पर उनका स्वास्थ्य मार्गदर्शन भी किया जाता है । इसी तरह एचआईवी एड्स की भी जांच बरही अनुमंडलीय अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध है । डीएस डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी ने बताया की लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर एवं ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । ताकि अधिक से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनकी बीमारियों का पता लगाया जा सके । बीमारी का पता चलने पर नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था है. शिविर को सफल बनाने में मेडिकल टीम में शामिल रवि शंकर कुमार, अनिता कुमारी, सहिया कांति देवी, एएनएम हीरा कुजूर, संजू रानी, सहिया शारदा देवी, गीता देवी एवं अब्दुला अंसारी का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular