Hazaribagh News: चलकुशा प्रखंड अंतर्गत चौबे से बेडमकी तक ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत चौबे से बेडमकी तक 4 किलोमीटर पथ का विशेष मरमती कार्य मे संवेदक के द्वारा घोर अनिमीयंता करने को लेकर जिप सदस्य सविता सिंह रईस अंसारी नीरज साव अशोक साव ने कहा कि यह रोड ग्रामीण विभाग से बनाया रहा है लेकिन संवेदक के द्वारा सीमेंट कम और बालू ज्यादा मिलावट कर रहा है एवं रोड में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिससे रोड का क्या भविष्य रहेगा जिसकी शिकायत जिला इंजीनियर को मोबाइल के द्वारा वीडियो कॉलिंग कर दिखाया गया।
ग्रामीणों का कहा कि जब से यह रोड का संवेदक कार्य कर रहा है इसकी शिकायत बराबर हो रहा है। हम सब मांग करते हैं कि इस रोड का जांच कर उचित कार्य करवाया जाए नहीं तो हम सब ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीण विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री से इसकी लिखित शिकायत करेंगे। मौके पर बिहारी साव, झारखंडी साव लुटन साव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।