Saturday, December 14, 2024
HomeLatest NewsHazaribagh News: ग्रामीणों ने वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर पर्यावरण...

Hazaribagh News: ग्रामीणों ने वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को लिखा पुनः पत्र, मुक्त कराने की मांग

Hazaribagh News: चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियौन में स्थित वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने 06 फरवरी 2023 को पर्यावरण और वन मंत्रालय, भारत सरकार को आवेदन दिया था। इस आवेदन के बाद, पर्यावरण मंत्रालय ने 20 फरवरी 2023 को प्रधान मुख्य वन संरक्षक रांची को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इसके परिणामस्वरूप, ग्रामीणों ने 14 दिसंबर 2024 को पुनः पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के ग्राम बरियौन के खाता संख्या 41, प्लॉट संख्या 300 की 20 एकड़ 65 डी० भूमि अंचल कार्यालय के खतियान में जंगल झाड़ी और पश्चिम वन प्रमंडल हजारीबाग के मानचित्र में वन भूमि के रूप में दर्ज है।

हालांकि, ग्राम बरियौन के कुछ दबंग व्यक्तियों ने इस वन भूमि पर कब्जा कर लिया है और यहां निजी स्कूल एवं दुकानें बना कर अवैध रूप से मोटी रकम की उगाही की जा रही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में पश्चिम वन प्रमंडल के पदाधिकारी और उपायुक्त हजारीबाग को लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। बावजूद इसके, वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण का सिलसिला अभी भी जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular