Tuesday, February 4, 2025
HomeBusinessHazaribagh News: सब्जी उत्पादक किसानों की बदहाली – बाजार में खरीदार नहीं,...

Hazaribagh News: सब्जी उत्पादक किसानों की बदहाली – बाजार में खरीदार नहीं, लागत निकालना भी मुश्किल

  • हरी सब्जियों के गिरते दामों से परेशान किसान, न्यूनतम समर्थन मूल्य और सरकारी सहायता की उठी मांग

Hazaribagh News: इन दिनों जिले के सब्जी उत्पादक किसान खून के आंसू बहा रहे हैं क्योंकि हरी सब्जियां फूलगोभी टमाटर बंधा गोभी मूली इत्यादि के बाजार में खरीदार नहीं है इनके भाव इतने कम हैं 4 से 5 रुपए किलो में भी खरीदार उपलब्ध नहीं है। फलता : किसान अपना उत्पाद खेतों में ही छोड़ दे रहे हैं क्योंकि उनके कटाई और परिवहन का भी खर्च नहीं निकल पा रहा है। विडंबना यह है कि केंद्र एवं राज्य सरकार साथ ही किसान नेता सिर्फ अनाजों की ही न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात करते है। उनका ध्यान सब्जी उत्पादकों पर नहीं है। स्थानीय किसानों ने कहा कि जब कभी इनकी कीमतों में मौसमी मार के चलते वृद्धि होती है। उसी समय राजनीतिज्ञ और जनता हाहाकार मचाती है और आज किसानों के दुख दर्द को देखने वाला सुनने वाला कोई नहीं है।

इस संदर्भ में फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग करता है कि हरी सब्जियों का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाए एवं इसके परिवहन की भी व्यवस्था सरकारी स्तर पर होनी चाहिए। ताकि गरीब किसान प्रोत्साहित हो अन्यथा हतोत्साहित होकर कहीं सब्जी उत्पादन करना ही छोड़ ना दें। फल एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह एवं सचिव सुनील अग्रवाल का कहना है कि यहां पर सरकारों का दोहरा चरित्र उजागर होता है। सिर्फ अनाज उत्पादन पर सरकारों का ध्यान केंद्रित रहता है क्या सब्जी उत्पादक किसानों के श्रेणी में नहीं आते। आज चेंबर के पदाधिकारी एवं सदस्य गण स्थानीय सब्जी मंडी में जाकर सब्जियों का बुरा हाल दिखा एवं किसानों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। चेंबर के पदाधिकारी में मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर, सक्रिय सदस्य अजय खन्ना एवं सहसचिव तारीख अहमद राजा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular