- अतुलनीय शौर्य एवं साहसपूर्ण प्रदर्शन से भारत के स्वाभिमान की विजय पताका फहराने वाले वीर जवानों जवानों को नमन : राकेश गुप्ता
Hazaribagh News: सोमवार को समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने 1971 में भारतीय सेना की पाकिस्तानी सेना पर विजय की ऐतिहासिक शौर्य गाथा पर परिसदन समीप स्थित शहीद स्मारक पार्क पहुंचकर श्रद्धासुमन तथा माल्यार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत तथा उनके पराक्रम को नमन किया। उनकी वीरांगना को सम्मानित कर उन्हें विशेष समान दिया।
मौके पर समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने कहा कि अतुलनीय शौर्य एवं साहसपूर्ण प्रदर्शन से भारत के स्वाभिमान की विजय पताका फहराने वाले वीर जवानों की गौरवगाथा के स्वर्णिम पृष्ठ विजय दिवस के अवसर पर समस्त वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की पाकिस्तानी सेना पर विजय की ऐतिहासिक शौर्य गाथा स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया और जो समस्त देशवासियों को सदैव के लिए गौरवान्वित किया। माँ भारती के सभी वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मौके पर अनुज कुमार, कौशल कुमार, रमेश कुमार, सन्नी कुमार, अनिल कुमार, उज्जवल कुमार, नेहा कुमारी, काजल कुमारी एवं प्रीति कुमारी सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।