Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsHazaribagh News: मुरली चौधरी लापता, परिजनों ने मदद की लगाई गुहार

Hazaribagh News: मुरली चौधरी लापता, परिजनों ने मदद की लगाई गुहार

Hazaribagh News: चलकुशा थाना क्षेत्र के मानगो निवासी मुरली चौधरी 7 दिसंबर को गिरिडीह इलाज करवाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे हैं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है, और आखिरी लोकेशन सरिया स्टेशन पर ट्रेस हुई है। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिवार की अपील

मुरली चौधरी के परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हुए हैं और काफी परेशान हैं। उन्होंने इस मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी है और मदद की गुहार लगाई है।

संपर्क करें

यदि किसी को मुरली चौधरी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:
📞 6207060370, 9431504180, 9572036014

समाज से अपील

परिजनों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि मुरली चौधरी कहीं नजर आएं, तो तुरंत उपरोक्त नंबरों पर सूचना दें। उनकी सुरक्षित वापसी के लिए परिवार बेहद चिंतित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular