Tuesday, March 11, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

Hazaribagh News: मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

Hazaribagh News: चलकुशा प्रखंड में मनरेगा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है. लोगों से खुले आम कमीशन मांगे जा रहे हैं. लोगों की मानें तो होटल के मेन्यू की तरह मनरेगा कार्य में सभी टेबल पर कमीशन फिक्स है. ताज़ा मामला चलकुशा पंचायत के गोपीडीह के खबर 24 के पत्रकार मुन्ना यादव से मास्टररोल भरने के एवज में खुले आम कमीशन मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर गांगो साव ने मांगा जिसके बाद यह बात पुरे प्रखंड आग कि तरह फैल गई।

क्या है मामला

चलकुशा पंचायत के गोपीडीह में पत्रकार मुन्ना यादव अपने भाई पप्पू यादव के नाम से चल रहे बागवानी योजना का मास्टररोल में रोजगार सेवक टहल मातहतों, पंचायत सचिव सरफराज, मुखिया आलोक सिंह व जेई विकास दास से साइन करवाकर मास्टररोल भरने के लिए मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर गांगो साव को दिया. उस समय मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर कक्ष में रोजगार सेवक उमेश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. जिसपर कम्प्यूटर आपरेटर गांगो साव ने मुन्ना यादव से कहा कि कमीशन का पैसा दीजिए तभी मास्टररोल भरा जाएगा नहीं तो नहीं भरेंगे. मामले को लेकर मुन्ना यादव ने प्रखंड कार्यालय में मौजूद जिप सदस्य सविता सिंह व मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह सहित अन्य लोगों को जानकारी दी. मामले को सुनकर प्रखंड कार्यालय में मौजूद अन्य लोग भी जमा हो गए.

जिप सदस्य सविता सिंह व मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही हमलोगों मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर कक्ष पहुंचे और मालले की जानकारी ली जिसमें मामला सही निकला. घटना के समय मौजूद रोजगार सेवक उमेश कुमार ने कहा कि खर्चा के तौर पर पैसे की मांग कम्प्यूटर आपरेटर गांगो साव ने मांगे थे। चलकुशा प्रखंड का दुर्भाग्य है कि मनरेगा को भ्रष्टाचार व लुट का जरिया बना दिया गया है. पत्रकार से खुलेआम पैसा का मांग किया जा रहा है तो आमजनों का क्या होता होगा. आमलोगों को डरा धमका दिया जाता है जिसके कारण मामला उजागर नहीं हो पाता था।पुरे मामले की निंदा करते हैं. यदि कम्प्यूटर आपरेटर गांगो साव के खिलाफ कडी कार्रवाई नहीं हुई तो सभी जनप्रतिनिधि लोगों के साथ आंदोलन करेंगे एवं तालाबंदी करेंगे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने कही कि मामले की जानकारी मिली है मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर गांगो साव से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और 15 वीं वीत से संचालित योजनाओं की भी जांच कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular