Tuesday, March 18, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: खंडेलवाल महिला संघ ने मनाई ठाकुरजी की वृंदावन होली

Hazaribagh News: खंडेलवाल महिला संघ ने मनाई ठाकुरजी की वृंदावन होली

Hazaribagh: खंडेलवाल महिला संघ द्वारा ठाकुरजी की वृंदावन होली का भव्य आयोजन बड़ा अखाड़ा के समीप स्थित अतिथि भवन में संपन्न हुआ। श्रद्धा और भक्तिभाव से ओतप्रोत इस आयोजन में संघ की सभी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ठाकुरजी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

फूलों की होली और भक्ति रस से सराबोर आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापना और विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्पों से होली खेलकर उत्सव का आनंद लिया। भक्ति रस से सराबोर इस आयोजन में “रंग बरसे”, “होली खेलें रघुवीरा” जैसे भजनों की गूंज के साथ श्रद्धालु झूम उठे।

मनोरंजक खेलों और भजन-कीर्तन का आयोजन

आयोजन के दौरान महिलाओं के लिए राधा-कृष्ण से संबंधित प्रश्नोत्तरी और होजी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण बना रहा। विशेष भजन-कीर्तन सत्र में “राधा नाम की गूंज”, “श्याम तेरी बंसी”, और “होली आई रे” जैसे भजनों की मधुर धुनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का संदेश

संघ की अध्यक्ष रूना खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रकार के आयोजन केवल रंगों के नहीं, बल्कि भक्ति, प्रेम और एकता के प्रतीक होते हैं। ये हमारी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने में अहम भूमिका निभाते हैं।”

कार्यक्रम का संचालन राखी खंडेलवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ की सचिव रूपा खंडेलवाल ने प्रस्तुत किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ इस भक्तिमय आयोजन का समापन हुआ।

इस आयोजन की सफलता में संघ की सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्याओं का विशेष योगदान रहा। यह जानकारी खंडेलवाल वैश्य पंचायत के मीडिया प्रभारी रितेश खंडेलवाल ने दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular