जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल के नारों से गूंज उठा हजारीबाग
Hazaribagh News: सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश परब 6 जनवरी 2024 को गुरुद्वारा साहिब में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। साध संगत जी के बीच अटूट लंगर बांटा गया। इस दौरान आनंदपुर साहिब से विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई हरजोत सिंह जी के द्वारा गुरबाणी शबद गायन हुआ एवं भाई जगदेव सिंह जी अमृतसर वाले का कथा वाचन हुआ उन्होंने उनके जीवनी के बारे में प्रकाश डाला और कहा गुरु गोविंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु,न केवल एक धार्मिक मार्गदर्शक थे बल्कि वे महान योद्धा कवि एवं समाज सुधारक थे गुरु गोविंद सिंह जी ने यह सिखाया की धर्म का उद्देश्य केवल मानवता की सेवा करना है ।एवं उनके त्याग और बलिदान के बारे में लोगों को बताया।हजारीबाग के ज्ञानी स.परमजीत सिंह और बहन मनप्रीत कौर के द्वारा गुरबाणी भजन गाया गया अरदास किए गए रागी जत्था भाई हरजोत सिंह जी के द्वारा के शबद गायन से पूरा माहौल भक्ति में सराबोर हो गया ।इस दौरान गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं खूब भीड़ उमड़ी लोगों ने गुरु घर में माथा टेका एवं प्रसाद ग्रहण किए।
इस अवसर पर हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, अध्यक्ष स.अवतार सिंह, सचिव स.देवेंद्र सिंह बग्गा, स.मनजीत सिंह कालरा, स.पवन सिंह, स. कवलजीत सिंह, स.सतीश होर्रा, स.रजिनदर सिंह, स.तनवीर सिंह, दीपक पसरिचा, स.मनिंदर सिंह, स.राजा बग्गा, स. स.देवेंद्र सिंह मोंगिया, स.कुलवंत सिंह, स.गुरशरण सिंह, स.जसवीर सिंह, स.जे एस बत्रा, सरदारनी पुनीत कौर, गुड़िया बग्गा, दर्शन कौर, स.अनूप सिंह, गांधी ज्ञानी परमजीत सिंह, गुरमीत कौर, सुरेंदर कौर, स्वर्ण कौर, स.गुणवंत सिंह, स. आनंद राज सिंह, स.कुलतार सिंह एवं समाज के अन्य गणमान्य लोगों लोगों की उपस्थिति रही।