Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsHazaribagh News: 40 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक मंजीत...

Hazaribagh News: 40 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक मंजीत यादव हत्याकांड का नही कर पाई है खुलासा

  • पुलिस की कार्यवाई से नही हैं संतुष्ट, सीआईडी या सीबीआई से हो जाँच : सुनीता देवी
  • पुलिस निर्दोषों को ना फँसाये, इस मामले का हो उच्चस्तरीय जाँच : उमेश गोप

Hazaribagh News: रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी मंजीत यादव हत्याकांड का उद्भेदन अब तक पुलिस नही कर पाई है। जिसको लेकर रविवार को स्व. मंजीत यादव की पत्नी हजारीबाग नगर निगम के वार्ड संख्या 32 की वार्ड पार्षद सुनीता देवी व अखिल भारतीय यादव समाज के हजारीबाग जिला अध्यक्ष उमेश गोप ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से सुनीता देवी ने मंजीत यादव हत्याकांड मे पुलिस के अब तक के कार्यशैली पर असंतुष्टी जाहिर करते हुए कहा की लगभग 40 दिन बीत गये पर पुलिस अब तक इस हत्याकांड का उद्भेदन नही कर पाई है।

नामजद अभियुक्तों मे से अब तक सिर्फ दो लोगो को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकी अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नही किया है। हेमंत महतो व राजकुमार साव को पुलिस अब तक क्यों नही पकड़ सकी है। इस हत्याकांड के पीछे कही न कही कोई बड़ा दबाव है पुलिस के उपर अभियुक्तों को बचाने को लेकर, जिसके कारण पुलिस उनलोगो को गिरफ्तार नही कर रही है। उन्होंने आगे कहा की वे व उनका पुरा परिवार सुरक्षित नही है। उनके पति के हत्यारे उनके या उनके बच्चो के साथ भी घटना कारित कर सकते हैं। ऐसे मे उन्होंने प्रशासन से भी सुरक्षा की मांग की है लेकिन उन्हें किसी प्रकार की कोई सुरक्षा प्रदान नही की गयी है। उन्होंने इस हत्याकांड मे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए मंडई निवासी पप्पू यादव उर्फ कटप्पा यादव पर कही की यदि कटप्पा इस हत्याकांड मे शामिल है तो पुलिस उसके खिलाफ मजबूत सबूत पेश करे और यदि नही है तो इस तरह निर्दोष को फँसाने का काम नही करे। उन्होंने मांग करते हुए कहा की इस हत्याकांड की जाँच सीआईडी या सीबीआई से करवाई जाय। जिला पुलिस इस केस मे ढुलमुल रवैया अपना रही है।

वहीं अखिल भारतीय यादव समाज के हजारीबाग जिला अध्यक्ष उमेश गोप ने इस मौके पर कहा की जिले मे एक के बाद एक लगातार हत्याएँ हो रही है। पुलिस इसे रोकने मे नाकामयाब है। मंजीत यादव की हत्या का अब तक उद्भेदन नही हो पाया है। वही अब तक तीन लोगो को जेल भेजा गया है इनमे से एक कटप्पा यादव को शूटर बताते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।

कटप्पा यादव के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का कहना है की उसकी गिरफ्तारी बस स्टैंड के पास सरना मैदान से हुई है जबकी कटप्पा के परिजनों का कहना है की कटप्पा को पुलिस ने उसके गाड़ी समेत जिसमें अन्य लोग भी थे उसे सिंघानी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा की भी बरामदगी दिखाई है जबकी उसके परिजनों का कहना है की जब पुलिस ने जाँच किया उस समय किसी भी प्रकार का कोई हथियार बरामद नही किया था। उन्होंने आगे कहा की कटप्पा की पत्नी का कहना था की जिस दिन मंजीत यादव का हत्या हुआ उस दिन वो अस्पताल मे भर्ती थी और उसी दिन उसके बेटे का भी जन्म हुआ है और उनके पति वहीं उपस्थित थे। ऐसे मे इन सभी बातों की जाँच होनी चाहिए। उमेश गोप ने आगे कहा की इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाय तभी जाकर हत्याकांड का उद्भेदन हो पायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular