Wednesday, December 11, 2024
HomeLatest NewsHazaribagh News: कांग्रेस की विधानसभा चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक

Hazaribagh News: कांग्रेस की विधानसभा चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक

Hazaribagh News: जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण आश्रम में हजारीबाग विधानसभा में हुए चुनाव के नतीजे को लेकर एक समिक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव नें की। इस बैठक मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला चुनाव समिक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की तथा विशिष्ट अतिथि जिला चुनाव समिक्षा समिति के सदस्य सुल्तान अहमद, रविन्द्र झा तथा संविधान रक्षक अभियान के जिला संयोजक शांतनु मिश्रा उपस्थित हुए।

बैठक में प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश प्रतिनिधि कार्यकारिणी के सदस्य प्रखंड अध्यक्ष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा। जिला समिक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने लोगों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुन कर इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को समर्पित करेगें। बैठक के पश्चात जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव असगरी अंजूम के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular