Sunday, January 19, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: उदय साव की हत्या पर कांग्रेस का रोष, मुन्ना सिंह...

Hazaribagh News: उदय साव की हत्या पर कांग्रेस का रोष, मुन्ना सिंह ने परिवार से मिलकर दिया न्याय का भरोसा

Hazaribagh News: कटकमदाग प्रखंड प्रमुख पति और पूर्व मुखिया स्व. उदय साव की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने रविवार को स्व. उदय साव की पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान मुन्ना सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

मुन्ना सिंह ने कहा, हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । हम जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जाए । इस मुलाकात के दौरान प्रमुख नेताओं में राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, निरज सिंह, सुनील ओझा , सुधीर कुशवाहा नरेश कुशवाहा , रंजीत यादव, अनिल यादव नीरज यादव, मो. शेरखान, प्रमोद साव , रंजीत यादव, उपेंद्र कुशवाहा, अजय कुमार और आदित्य कुमार स विक्की कुमार धान इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular