Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh: फिजिकल डिफेंस एकेडमी हजारीबाग का भव्य सम्मान समारोह, विधायक प्रदीप प्रसाद...

Hazaribagh: फिजिकल डिफेंस एकेडमी हजारीबाग का भव्य सम्मान समारोह, विधायक प्रदीप प्रसाद हुए शामिल

देश सेवा सबसे बड़ा सम्मान है, आप सभी युवा अपनी मेहनत और संघर्ष से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं – प्रदीप प्रसाद

Hazaribagh: फिजिकल डिफेंस एकेडमी हजारीबाग द्वारा एसएससी जीडी रिजल्ट सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्वालिटी रिजॉर्ट, पगोड़ा चौक में संपन्न हुआ, जहां सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अकैडमी संचालक द्वारा श्री प्रसाद का फूलों का गुलदस्ता और पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

इस सम्मान समारोह में पैरामिलिट्री बलों में चयनित 45 युवाओं को सम्मानित किया गया। विधायक प्रदीप प्रसाद ने इन सभी युवाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अकैडमी का उद्देश्य: शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण

कार्यक्रम के दौरान फिजिकल डिफेंस एकेडमी के संचालक पंकज गुप्ता ने कहा, “हमारी अकैडमी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे देश सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें। यह सम्मान समारोह हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और हमें गर्व है कि हमारे प्रशिक्षित छात्र इस वर्ष देश सेवा के लिए चयनित हुए हैं।”

विधायक की प्रेरणादायक बातें

विधायक प्रदीप प्रसाद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “देश की सेवा करना सबसे बड़ा सम्मान है। आप सभी युवा समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित हैं। यह सम्मान न केवल आपके लिए, बल्कि आपके परिवार और पूरे समुदाय के लिए गर्व का विषय है। हम आपके प्रयासों पर गर्व करते हैं और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

सम्मान समारोह में अकैडमी के प्रशिक्षक और अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। यह आयोजन उन युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और देश सेवा की दिशा में उनकी यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular