Hazaribagh Crime: हजारीबाग के कटकमसांडी में एक युवक ने स्कूल से लौट रही नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। यह घटना शनिवार को ढौठवा गांव में हुई। युवक की पहचान देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी के रूप में की गई है, जबकि लड़की दूसरी जाति से है। लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
स्कूल से लौटने के दौरान मांग में भरा सिंदूर
स्थानीय लोगों ने बताया कि कटकमसांडी के ढौठवा गांव में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी। हर दिन तरह नाबालिग लड़की स्कूल से घर लौट रही थी, तभी नितेश कुमार दांगी नाम के एक युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। यह घटना जल्द ही आग की तरह फैल गई।