Giridih News: गिरिडीह जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना फिर से घटित हुई है। घटना जिले के सरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां नवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ एक ट्रैक्टर चालक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि सरिया पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के अरोपी ट्रैक्टर चालक को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित दो नाबालिग के दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया है तब तक जिले के सरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना घटित हो गयी है। पीड़िता ने बताया कि शौच जाने के क्रम में कथित आरोपी ट्रैक्टर चालक ने उसे जबरन सुनसान जंगल में ले जाकर झाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग कर अपने घर आयी तब उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग उक्त ट्रैक्टर चालक को धर दबोचा और उसे सरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध सरिया थाना में एक आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है। वहीं सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 235/24 में पोक्सो एक्ट 4 /6, बीएनएस की धारा 65 (1) 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।