Monday, March 10, 2025
HomeLatest Newsआस्था : श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 8...

आस्था : श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 8 एवं 9 मार्च को भव्य रूप से होगा आयोजित

  • श्याम भक्त परिवार ने उपायुक्त नैंसी सहाय को किया आमंत्रित
  • श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव श्रद्धा, आस्था और भक्तिभाव का अनुपम संगम है :– नैंसी सहाय

हजारीबाग : श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 8 एवं 9 मार्च को श्रद्धा व भक्ति के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर श्याम भक्त परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने इस भव्य आयोजन के लिए हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय जी से भेंट की और उन्हें 8 एवं 9 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

नैंसी सहाय ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि वे 9 मार्च को बाबा श्याम की ज्योत लेने तथा बाबा के दर्शन के लिए अवश्य उपस्थित रहूंगी, उनकी इस उपस्थिति से श्याम भक्त परिवार एवं श्रद्धालु भक्तों में अत्यंत हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है।

8 मार्च को राणी सती मंदिर प्रांगण से भव्य निशान ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु बाबा श्याम के निशान को अपने हाथों में लेकर जयकारे लगाते हुए मुनका बगीचा प्रांगण तक जाएंगे। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन की मधुर धुनों पर भक्त झूमते हुए भक्ति में लीन हो जाएंगे।

वहीं 9 मार्च को मुनका बगीचा प्रांगण में संध्या 5:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों में किशन जी,नेहा गुप्ता,विनय मिश्रा एवं पंकज शर्मा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। इस बीच सवामणि,इत्र वर्षा,गजरोत्सव,फूलों की होली,बाबा का खजाना,छप्पन भोग, अखंड ज्योत,मनमोहन श्रृंगार,भव्य दरबार में बाबा श्याम का शीश दर्शन,श्री श्याम महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा। इस भव्य महोत्सव में सभी श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने का निवेदन किया जाता है।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा की श्याम भक्त परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव श्रद्धा, आस्था और भक्तिभाव का अनुपम संगम है। इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। मैं 9 मार्च को बाबा श्याम की ज्योत लेने और उनके दिव्य दर्शन के लिए अवश्य उपस्थित रहूंगी।

यह जानकारी श्याम भक्त परिवार के सदस्य रितेश खण्डेलवाल ने दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular