अध्यक्ष रविंद्र महतो जी का नेतृत्व विधानसभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा – प्रदीप प्रसाद
Hazaribagh News: हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने श्री महतो को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर श्री प्रसाद ने अध्यक्ष महतो के कुशल नेतृत्व और विधानसभा में उनके समर्पित योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री महतो का अनुभव और नेतृत्व विधानसभा की कार्यकुशलता और मर्यादा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
प्रदीप प्रसाद ने विश्वास जताया कि अध्यक्ष के रूप में रविंद्र महतो का कार्यकाल लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सशक्त बनाएगा और विभिन्न दलों के बीच समन्वय को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि श्री महतो का कार्यकाल प्रदेश के विकास और लोकतंत्र के लिए एक प्रेरणादायक अध्याय होगा।
इस अवसर पर सिमरिया के विधायक कुमार उज्जवल दास भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी अध्यक्ष महोदय को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका अनुभव विधानसभा की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाएगा। उज्जवल दास ने सदन में रचनात्मक सहयोग और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों विधायकों ने विधानसभा और प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण साझा करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने पर बल दिया। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण और उत्साहवर्धक रही, जो प्रदेश में सद्भाव और विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।